Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की नवनियुक्त ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल (Newly appointed District Collector Chinmayi Gopal) ने आज पदभार ग्रहण (Assumed charge) किया। पूर्व जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के स्थान पर चिन्मयी गोपाल को टोंक कलक्टर के पद पर लगाया गया है।
पदभार ग्रहण से पूर्व कलक्टर चिन्मयी गोपाल को ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद पूर्व कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने चिन्मयी गोपाल को पदभार ग्रहण कराया।
इस मौके पर नवनियुक्त कलक्टर ने कहा कि वो आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिवाएँगी। आमजन के कल्याण के लिए वो कार्य करेंगी। टोंक में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल पर उनका फोकस रहेगा।
कोविड के नियंत्रण के लिए ज़्यादा से ज़्यादा वेक्सिनेशन का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की वो कोविड की गाइडलाइन का पालन करें।