टोंक एसीबी की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTA निवाई 8 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निवाई के राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTA कमलेश कुमार आचार्य को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ये राशि किसान से मेड़बंदी, खेत मे मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में मांगी गई थी।

टोंक एसीबी एएसपी आहद खान के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की गई है। को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ये राशि किसान से मेड़बंदी, खेत मे मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में मांगी गई थी। टोंक एसीबी एएसपी आहद खान के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ने टोंक एसीबी में मामला दर्ज कराया था की राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTA कमलेश कुमार आचार्य उसके खेत मे कृषि कार्य करवाने की एवज में 10 हज़ार रुपये की मांग कर रहा है, इसके चलते परिवादी 1 हज़ार रुपये की राशि पूर्व में आरोपी को दे चुका है, इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाकर CTA कमलेश कुमार आचार्य को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। टोंक एसीबी आरोपी को टोंक लेकर आई है। कार्रवाई जारी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।