Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निवाई के राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTA कमलेश कुमार आचार्य को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ये राशि किसान से मेड़बंदी, खेत मे मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में मांगी गई थी।
टोंक एसीबी एएसपी आहद खान के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की गई है। को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ये राशि किसान से मेड़बंदी, खेत मे मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में मांगी गई थी। टोंक एसीबी एएसपी आहद खान के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार परिवादी ने टोंक एसीबी में मामला दर्ज कराया था की राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTA कमलेश कुमार आचार्य उसके खेत मे कृषि कार्य करवाने की एवज में 10 हज़ार रुपये की मांग कर रहा है, इसके चलते परिवादी 1 हज़ार रुपये की राशि पूर्व में आरोपी को दे चुका है, इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाकर CTA कमलेश कुमार आचार्य को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। टोंक एसीबी आरोपी को टोंक लेकर आई है। कार्रवाई जारी है।