बीकानेर । भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो [एसीबी] ने रविवार को कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के निरीक्षक समेत दो जनों को 28 हजार रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपित आबकारी विभाग का निरीक्षक राणूसिंह पुत्र स्व. आसुसिंह राजपूत निवासी जोधपुर तथा धनपत राम पुत्र श्योलाल निवासी भादरा जिला हनुमानगढ़ को एसीबी ने पकड़ लिया है।
एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी प्रेमप्रकाश निवासी रामसर तहसील की ओर से एक दिवस पूर्व ही शिकायत की गयी कि उसके परिवार में कम्पोजिट शराब की दुकान गांव रामसर तहसील पर कार्रवाई का भय दिखाकर माह दिसम्बर-2020 से मार्च 2021 चार माह की 7 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले का सत्यापन कराकर परिवादी को मौके कृषि उपज मंडी के नजदीक समतानगर मार्ग पर 28 हजार रुपए की राशि के साथ भेजा गया। आरोपित धनपत राम द्वारा 28 हजार रुपए की राशि रिश्वत के प्राप्त करके राणूसिंह आबकारी निरीक्षक से कॉल करवाकर वार्ता करायी गयी तो आरोपी द्वारा राणूसिंह के लिए रिश्वत राशि प्राप्त करने के तथ्यों की पुष्टि हुई। इस दौरान कार्यवाई करते हुए धनपतराम के साथ-साथ राणूसिंह को तिलक नगर से दस्तयाब किया गया।