अवैध खननकर्ताओं के होसले बुलंद कर दिया हमला

liyaquat Ali

पीपलू । अवैध बजरी खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैकि वह किसी के साथ भी मारपीट को उतारू हो जाते है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। पीपलू थाना पुलिस ने बनास नदी स्थित गहलोद रपटा के समीप बजरी के अवैध खननकर्ताओं द्वारा लीजधारक कर्मियों पर पथराव करते हुए हमला करने तथा कार के शीशे तोडऩे का मामला दर्ज किया है। थानाप्रभारी ने बताया कि लीज धारक सोमप्रकाश सेठी के कर्मचारी राजवीर पुत्र सूरजभानसिंह राजपूत निवासी ललवाडी ने मामला दर्ज कराया हैकि सोमप्रकाश सेठी के कर्मचारी रविन्द्रसिंह चौहान नगला यूपी, रघुवीरसिंह बलाई भोजासर झूंझूनु, रविन्द्र राजपूत नपासर झंूझूंनु के साथ मूंडिया से मोटूका कार में जा रहे थे। इस दौरान गहलोद रपटा के समीप अवैध रूप से खनन होता दिखाई दिया। वहां पाचं छह ट्रेक्टर ट्राली बजरी से भरे हुए थे और 15-20 लोग थे। कर्मचारियों को देखते ही बजरी माफियाओं ने पत्थर, लाठियों से उन पर हमला कर दिया। जिससे कार के शीशे टूट गए। पुलिस ने मोलाईपुरा निवासी मंगल पुत्र गोपालराम मीणा तथा कालूराम पुत्र राजाराम मीणा समेत डेढ दर्जन लोगों के खिलाफमामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment