बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर बंद किए गए प्लेटफॉर्म टिकट वितरण को यात्रियों की सुविधार्थ दिशा.निर्देशों की पालना करते हुए 7 मार्च, रविवार से पुन: शुरु किया जा रहा है।
रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना के अनुसार कोविड.19 के वर्तमान प्रकोप को ध्यान में रखते हुए।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आमजन की आवाजाही को कम रखने के उद्देश्य से बीकानेर, लालगढ, श्रीगंगानगर, सूरतगढ, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी व सिरसा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य अस्थाई रूप से बढाकर 30 रुपये किया गया है व अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पूर्व की भांति यथावत रहेगा। विदित रहे कि रेलयात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा पिछले काफी समय से प्लेटफॉर्म टिकट शुरु करने की मांग कर रहे थे तो अब जाकर उनकी यह मांग पूरी हो रही है।