टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के रा उ प्रा विद्यायल फरुखाबाद में वार्षिकोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक प्रधान व पंचायत समिति व विशिष्ट अतिथि लवादर सीआर रहे। इस वार्षिक उत्सव में बालक बालिकाओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रंगारंग कार्यक्रम के बाद विद्यालय के उत्कर्ष परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र छात्रोंओं को पारितोषिक वितरित किए गए। विद्यालय के संस्था प्रधान हनीफ ने कक्ष कक्षाएं व विधायलय के निर्माण व पानी की समस्याएं सामने रखी। जिस पर प्रधान ने कहा कि वो विधालय की कमियों को जल्द ही दूर करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर इक़बाल अहमद, अब्दुल गफ्फार, तारिक अहमद,मनोज कुमार विद्यालय सहित सभी स्टॉफ मौजूद रहा।