व्यापार महासंघ टोंक के चुनाव में अध्यक्ष-महामंत्री प्रत्याशियों के कार्यालय के उदघाटन ,व्यापारियों से जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक। व्यापार महासंघ टोंक के अध्यक्ष व महामंत्री के पद के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर चुनाव लड़े रहे प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज करने के साथ ही चुनाव कार्यालयों का उदघाटन कर अपना प्रचार शुरु कर दिया है।

व्यापार महासंघ टोंक के चुनाव में अध्यक्ष पद चुनाव लड़ रहे मनीष बंसल एवं महामंत्री पद से प्रत्याशी आनंद वर्धन बंम जहां शहर में व्यापारियों से संपर्क में जुटे है और सोमवार को दोनो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन सुभाष बाजार पर किया गया।

कार्यालय के उदघाटन विधिवत रुप से किया गया, इस मौके पर गोपाल सोनी, कुशल दासोत, हितेश शर्मा, रितूराज अग्रवाल, महेश नवलगढिय़ा, पारस जयपुरिया, निर्मल ताम्बी, शंकर लाल टिक्कीवाल, सुभाष सोनी, वृदावन भगत, बृजमोहन अग्रवाल, बृजमोहन बंसल, मोनू छामुनिया, अतुल सांवर, अर्जुन सोनी, नरेन्द्र मित्तल, मुकेश मित्तल, सुनील जैन, नितिन सेठी, रवि विजय आदि व्यापारी मौजूद थे। वही रविवार को शाम व्यापार महासंघ के चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष पद से प्रत्याशी उत्तमचंद जैन व महामंत्री प्रत्याशी माघवदास बालानी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन बड़े कुंआ क्षेत्र में किया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।