बीकानेर। बीकानेर में पांच विभूतियों ने रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया है।
रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के उपाध्यक्ष कमल राठी एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि क्लब द्वारा गत कुछ महीनों से अनेक जागरुकता अभियान के तहत समाज में अनेक मुद्दों पर जागृति लाने हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में शनिवार को क्लब सदस्यों की प्रेरणा से 5 विभूतियों द्वारा मरणोप्रांत देहदान करने हेतु संकल्प लिया गया है। क्लब सदस्य गौरव चौधरी एवं योगी बागड़ी ने बताया की मोटिवेशनल गुरु रोटेरियन किशोर सिंह राजपुरोहित, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, रोटेरियन श्रीमती लता मुंधड़ा, मुस्कान दरगड़ एवं हेमा दरगड़ द्वारा रोटरी भवन प्रांगण में मरनोप्रांत देहदान का संकल्प लिया गया। डॉक्टर राकेश रावत द्वारा सभी सदस्यों को देहदान संकल्प हेतु शपथ दिलवायी गयी।