200 लीटर वाँश नष्ट किया

Firoz Usmani
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)। जहरीली व अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले व विक्रेताओं पर कार्रवाई को लेकर पीपलू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रानोली खेतों के तन क्षेत्र में 200 लीटर वॉश नष्ट की है। पीपलू थानाअधिकारी हरिनारायण मीणा के सुपरविजन में भी अवैध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। थानाअधिकारी ने बताया की क्षेत्र मे जहरीली शराब को लेकर कार्रवाई के दौरान रानोली क्षेत्र के खेतों मे शराब बनाने की सुचना मिली जहां मौके पर 200लीटर लाहन नष्ट किया गया ।मौके से शराब बनाने वाले भाग गयें।जिसकी ओपन एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के बारे मे पता लगाया जा रहा है

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।