मंडावर ।एक मुद्दत से नए भवन के लिए तरसती मंडावर सीनियर सैकंडरी स्कूल आखिरकार नवीन भवन में शिफ्ट हो गई! प्रधानाचार्य राजू लाल यादव ने बताया कि समग्र शिक्षा की आरआईडीएफ योजना के तहत 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल की शिफ्टिंग का कार्य संपन्न हुआ! राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर नए भवन में हनुमान चालिसा का पाठ विधि विधान से संपन्न कराया गया।
साथ ही सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश बुंदेल, व्याख्याता बाबूलाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक विनीता लोदवाल, रामावतार गुर्जर, मनीष कुमार बैरवा, राजकुमार बैरवा, हरिराम गुर्जर, चंदप्रकाश कुर्मी, अध्यापक हंसराज जाट, रामरतन जाट, घासीलाल रैगर, पुष्पा वर्मा, वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक राशिद बारी समेत सैकड़ों ग्रामीण और विद्यार्थी मौजूद रहे।