Tonk News । जहां करोना महामारी में लोग निराश पड़े हैं, वही टोंक जिले के गांव दामोदरपुरा की बेटी प्रियंका चौधरी ने कुछ नया कर दिखाया और उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदारकांठा अभ्यारण स्थित 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 14 डिग्री में 2 दिन में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया। अगर हौसला बुलंद हो तो आसमान को छूने का मौका मिल सकता है, यह साबित कर दिखाया टोंक जिले की निवाई तहसील की ग्राम पंचायत खणदेवत के ग्राम दामोदरपुरा की बेटी प्रियंका चौधरी पुत्री शिवराज जाट ने, पूरे जिले की पहली बेटी प्रियंका ने बहुत ही कम समय में केदारकांटा के शिखर को छुआ। प्रियंका ने गुरुवार को वाइल्ड सोल एडवेंचर के तहत उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के केदारकांठा अभ्यारण स्थित 12500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 14 डिग्री में 2 दिन में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया 20 किलोमीटर बर्फीली पहाडिय़ों में दूरी तय करके पूरे जिले का इतिहास बना डाला। इससे पहले प्रियंका चौधरी एथलीट में स्टेट चैंपियन रह चुकी है।
टोंक बेटी प्रियंका माइनस 14 डिग्री में केदारकांठा अभ्यारण की चोटी पर फहराया तिरंगा

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।