नव वर्ष का स्वागत सफाई से 

Firoz Usmani
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) ग्राम पंचायत सोहेला के तत्वावधान में नव वर्ष-2021 का स्वागत स्वच्छता अभियान व मिटाई खिलाकर किया गया। अभियान के पहले चरण में आज भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा क्रेन्द से लेकर बस स्टैड तक की सड़क की साफ-सफाई की गई। अभियान का शुभारंभ सरपंच शान्ति देवी ने किया।

सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत तभी स्वच्छ रह सकती है, जब हम लोग अपने आस-पास के परिवेश को साफ -सुथरा रखें। क्रेन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित की जा सकती है, जब सरकार के साथ हम और आप भी इसमें अपना योगदान दें। नव वर्ष के पहले दिन स्वच्छता अभियान चलाने के लिए उन्होंने उम्मीद जताई कि सफाई अभियान का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बृजमोहन गुप्ता,पूर्व सरपंच रामदास बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, बृजमोहन गोयल, पूरण मीना, प्रधानाचार्य राधेश्याम बैरवा, व्याख्याता रामअवतार यादव, ग्रामीण बंशी बैरवा, पूर्व सीआर रफिक मन्सुरी, सहित अनेक लोगों ने सफाई अभियान मे कर हिस्सा लिया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।