Bikaner News । भयंकर पड़ रही गर्मी हो या फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी। देश के भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर जवान दिन-रात पेट्रोलिंग करते हैं ताकि देश की सुरक्षा पर आंच ना आए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए स्वयं अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी जहाज ऊंट, साईकिल व पैदल चलकर 140 किलोमीटर की पेट्रोलिंग पर निकले हैं।
सर्द हवाओं व कड़ाके की ठंड में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी कर रहे स्वयं राठौड़ ने बुधवार को ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि वे सांचू पोस्ट से ऊंट पर रवाना हुए और सीमा चौकियों का निरीक्षण कर तैनात सीमा प्रहरियों से मिले। वहीं बुधवार दिन में वे जवानों के साथ पैदल और साइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए अनूपगढ़ के समीप कैलाश पोस्ट तक गए। इस दौरान वे ना ही गाड़ी में बैठे और ना ही आराम किया। फेंसिंग के साथ-साथ अपनी इस पेट्रोलिंग के दौरान ही वे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। 31 दिसम्बर तक उनके 140 किलोमीटर की पेट्रोलिंग सम्पूर्ण होगी और नया साल वे बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाएंगे।