Tonk News। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक पुन्नूचामी आज टोंक पहुंचे और टोंक पहुँचने पर टोंक के पुलिस लाइन में पुलिस जवानों ने अतिरिक्त महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण किया और पुलिस जवानों से जानकारी ली।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश,एडीशनल एसपी विपिन शर्मा,देवली की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वादिता राणा,मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल,टोंक डिप्टी चन्द्रसिंह रावत सहित जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।