बंदर का आतंक, बच्चे को किया घायल

Firoz Usmani
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) ।उपखंड के ग्राम पंचायत सोहेला मे करीब पांच-छः माह से बंदरो ने आतंक मचा के रखा है। आलम यह है कि अब तक यह बंदर लगभग 10 बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके है। बंदरो के कारण गांव के लोग भय के साए में जिंदगी काट रहे हैं।

स्थानीय लोगों की मानें तो ज्यादातर यह बंदर बच्चों- बडों पर हमला करते रहते है और उनसे सामान छीन कर काट लेते है। ग्रामवासीयों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही गोरधन जाट के पांच साल के बच्चे को बन्दर ने काट दिया जिसके चलते वह घायल हो गया मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब भी इन बंदरो को भगाने का प्रयास किया जाता है तो यह लोगों पर हमला कर देते है। ग्रामवासियों ने बंदरो को पकड़वाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।