हाडीकला में खुले चेम्बर से हादसे की आशंका

Firoz Usmani
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)। उपखंड के ग्राम पंचायत हाडीकला के मुख्य बस स्टैंड पर पिछले करीब एक साल से बिसलपुर पेयजल का खुला पड़ा चेम्बर हादसों को निमंत्रण दे रहा है। सरपंच पति भोलूराम जाट ने बताया की सोहेला से डिग्गी जाने वाले सड़क मार्ग पर दिनभर में सैकड़ों दुपहिया व चौपहिया वाहन निकलते हैं, जिससे हरदम दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। संबंधित अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। स्थानीय ग्राम वासियों ने खुले चेम्बर को बदं करवाने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।