Tonk news। बिहार ललित कला शिक्षक संघ, बिहार द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन चित्रकला कला प्रर्दशनी में टोंक जिले के युवा चित्रकार महेश गुर्जर की पेन्टिंग का चयन किया है। इस चित्रकला प्रर्दशनी का उद्घाटन बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मन्त्री मंगल पाण्डेय के द्वारा गूगल मीट डिजिटल प्लेटफार्म पर किया गया किया गया। संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार व संयोजक राजकुमार सिंह ने बताया कि यह समकालीन कलाकारों के कलाकृतियों की सामुहिक ऑनलाईन अन्तराष्ट्रीय कला प्रर्दशनी का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर दिनांक 23 दिसम्बर से 1 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जायेगा जिसमे भारत देश सहित अन्य देशों के कलाकारों की पेन्टिंग का प्रदर्शन किया जायेगा। महेश गुर्जर द्वारा बनाई इस पेन्टिंग में विश्व में फेल रही कोरोना महामारी से लेकर बचाव का सन्देश दिया है, साथ राजस्थानी सांस्कृतिक झलक ग्रामीण जीवन दिखाया है।
टोंक के चित्रकार महेश गुर्जर की पेन्टिंग चयन अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन कला प्रर्दशनी मेें

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।