Bikaner News। विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित इंदिरा गांधी नहर पर ही पेयजल के लिए निर्भर राजस्थान के नौ जिले 70 दिनों की नहरबंदी से प्रभावित हो सकते हैं। यानि यूं कहें कि अगले वर्ष की गर्मी में पानी की किल्लत का सामना इन जिलों को करना पड़ सकता है। हालांकि पड़ौसी राज्य पंजाब ने अपने हिस्से की नहर मरम्मत का कार्यक्रम कर दिया है। मार्च के तीसरे हफ्ते में 70 दिनों की नहरबंदी की जाएगी।
राज्य के नौ जिले पानी के संकट का सामना कर सकते हैं। और तो और इन्हीं 9 जिलों में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां 20 दिन से अधिक जल भंडारण किया जा सके। नहरबंदी से प्रभावित होने वाले जिलों में बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, झून्झूनूं, जोधपुर और बॉर्डर एरिया के श्रीगंगानगर का कुछ हिस्सा शामिल है। बताया जा रहा है कि बीकानेर और जोधपुर शहर को ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है क्यूंकि 20 दिन से ज्यादा जल भंडारण की क्षमता इन दोनों जिलों में नहीं है।