बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों और बोल्ड अंदाज के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री कंगना रणौत की एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कंगना बिकनी पहने हुए बीच पर बैठी हुई है। हालांकि, तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा, लेकिन फिर भी वे काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खुद कंगना ने फैंस के साथ साझा किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-”गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं अपनी जिंदगी में जिस सबसे एक्साइटेड जगह पर गई हूं, वह मैक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह। मैक्सिको के छोटे से आईलैंड टुलुम से एक तस्वीर।’
Good morning friends, one of the most exciting places that I visited in my life is Mexico, beautiful but an unpredictable place, here’s a picture from Tulum a little island in Mexico ❤️ pic.twitter.com/8b0M7ymMiX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 23, 2020
कंगना रणौत की यह तस्वीर जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करने की कोशिश कर रहे हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ए एल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ में एक्शन अवतार और सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।