टोंक का जिला प्रमुख का ताज होगा किसके सिर भाजपा आलाकमान में लगे जिला प्रमुख प्रत्याशी कशमकश में

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News । । जिला परिषद सदस्य चुनाव में भाजपा की 15 सीटे तय होने के बाद अब भाजपा सहित राजनैतिज्ञों व आमजन में हलचल होना शुरु हो गई कि टोंक के जिला प्रमुख का ताज किस महिला के सिर पर होगा। इस बार जिला परिषद में डीआर की संख्या 15 है और पुरुष डीआर 10 है।
जिला परिषद चुनाव में भाजपा में नवनिर्वाचित 15 जिला परिषद सदस्यों में 10 महिलाएं तो 5 पुरुष है। जिसमें महिला सदस्यों में वार्ड 3 से गीता मीणा, 4 से निशिता डोई, 8 से आदेश कंवर, 9 से अनिता देवी, 11 से मनराज सैनी, 16 से सरोज नरेश बंसल, 17 से कमला रामनिवास गुर्जर, 20 से अनिता देवी, 23 ममता चौधरी, 24 से सीता सत्यनारायण चौधरी है, जबकि पुरुषो में 2 से किशन लाल बैरवा, 6 से हंसराज मीणा, 15 से लवेश मीणा, 19 से नरेश नायक, 21 से रामजीलाल बैरवा सदस्य बने है।
इधर कांग्रेस खेमे से 5 महिला डीआर सदस्य में वार्ड 1 से रुपकला अवधेश शर्मा, 7 से घीसी देवी, 14 से अनिता मीणा, 18 से अनोख देवी, 22 से गलखू श्रीराम चौधरी तो 5 पुरुष सदस्य में वार्ड 5 से भरतराज चौधरी, 10 से जगदीश प्रसाद शर्मा, 12 से सम्पत महुआ, 13 से हंसराज गुंजल, 25 से छोगालाल गुर्जर सदस्य चुने गए है।
जिला प्रमुख के लिए प्रमुख रुप से भाजपा नेता नरेश बंसल की पत्नीे सरोज बंसल, पूर्व मंंडी चैयरमैन रामनिवास गुर्जर की पत्नी कमला देवी, दूसरी बार डीआर बनी ममता चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी की पत्नी सीता देवी, आदेश कंवर का नाम चर्चाओं में है। भाजपा आलाकमान किसके नाम पर मोहर लगाता है, यह तो गुरुवार को नामांकन भरने के बाद ही तय होगा और उसके बाद ही जिला प्रमुख का चेहरा सामने आएंगा। हालांकि जिला प्रमुख के लिए जिला परिषद सदस्य में 10 महिलाएं चुनाव जीत कर आने से काफी कशमकश की स्थिति पैदा हो गई है, ऐसे में भाजपा नेताओं में जिला प्रमुख की सीट तय करने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।