Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल की धमकियों से परेशान होकर आज कोतवाली थाना के सिविल लाइन क्षेत्र की एक युवती ने आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची। मृतका का शव सआदत हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया। जहाँ शव का पोस्ट मार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले कन्हैया लाल सैनी ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी बहन पूजा सैनी (22 वर्षीय) ने घर मे ही दुप्पटे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोनू गुप्ता नामक युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। ब्लैकमेल कर सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल करने की धमकियां देता था, परिजनों को भी धमकियां देता था, जिससे मृतका पूजा काफी परेशान थी। परिजनों ने आरोपित युवक मोनू गुप्ता की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने की आत्महत्या,परिजनों ने युवक के खिलाफ ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।