Bikaner News । राजस्थान शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभाग मे एक और नई पहल करते हुए अब शिक्षण/कार्य व्यवस्थार्थ मॉड्यूल शुरू करते हुए शाला दर्पण पोर्टल(Shala Darpan Portal) से कार्यभार ग्रहण और कार्य मुक्ति आदेश होंगे जारी ।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की
सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय( माध्यमिक/ प्रारंभिक), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डाइट, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीन कार्यरत कार्मिकों में से किसी भी कार्मिक को शिक्षण/कार्य व्यवस्थार्थ किसी अन्य विद्यालय अथवा कार्यालय में लगाया जाता है तो उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु सभी कार्यालय लॉगिन में शिक्षण/कार्य व्यवस्थार्थ मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है।
इस मॉड्यूल के माध्यम से सभी कार्यालय आवश्यकता अनुसार शिक्षण/कार्य व्यवस्थार्थ प्रस्तावित कार्मिकों को लगाए जाने हेतु आदेश जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
शाला दर्पण (Shala Darpan Portal)अनुसार शिक्षण/कार्य व्यवस्थार्थ लगाए गए कार्मिकों के आदेश पोर्टल से ही जारी होंगे। जारी आदेशों के अनुसार ही संस्था प्रधानों द्वारा शिक्षण/कार्य व्यवस्था लगाए गए कार्मिकों को शाला दर्पण पोर्टल से “शिक्षण/कार्यव्यवस्थार्थ कार्यग्रहण/कार्यमुक्ति” मॉड्यूल से ही कार्यमुक्त तथा कार्य ग्रहण कराया जाना भी सुनिश्चित करेंगे। आज दिनांक से पूर्व शिक्षण/कार्य व्यवस्थार्थ कार्यरत कार्मिकों के आदेश भी इस मॉड्यूल द्वारा दिनांक 10 दिसंबर 2020 तक जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित संस्था प्रधान भी आदेशा अनुरूप ही कार्यग्रहण तथा कार्यमुक्ति सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की पालना सभी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जावे।
जल्द ही शाला दर्पण पोर्टल(Shala Darpan ) पर ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल से शिक्षण व्यवस्थार्थ लगाए गए विद्यालय से ही दैनिक उपस्थिति प्रविष्टि की सुविधा शुरू की जाएगी। अतः सभी आदेशों की पोर्टल से 100 प्रतिशत पालना किया जाना सुनिश्चित करें