Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Film Untimely Death, 2021 की सबसे डरावनी फ़िल्म; डायरेक्टर Sanjeev Kumar Rajput व प्रोड्यूसर Kushal Chaudhary लेकर आ रहे फ़िल्म - Dainik Reporters

Film Untimely Death, 2021 की सबसे डरावनी फ़िल्म; डायरेक्टर Sanjeev Kumar Rajput व प्रोड्यूसर Kushal Chaudhary लेकर आ रहे फ़िल्म

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

लॉकडाउन के बाद, फ़िल्म मेकर्स धीरे-धीरे काम पर आते नज़र आ रहे हैं। जिन फिल्मों की शूटिंग लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ गई थी, उन्हें अब शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही कई फिल्म निर्माता कई नई फिल्मों की घोषणा करके शूटिंग भी शुरू कर रहे हैं। ऐसे ही एक फ़िल्म निर्माता हैं कुशल चौधरी Kushal Chaudhary , जिन्होंने दिवाली के मौके पर अपनी आगामी Film Untimely Death (अनटाइमली डेथ) की घोषणा की है।

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता कुशाल चौधरी (Kushal Chaudhary) इस फिल्म का निर्माण अपने बैनर Reinforce Academy of Film & TV के तले कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत Sanjeev Kumar Rajput का कहना है कि फिल्म की प्लानिंग बहुत पहले की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हो सकी और फिल्म की घोषणा नहीं की गई।

निर्देशक संजीव कुमार राजपूत Sanjeev Kumar Rajput के अनुसार, फिल्म की कहानी हॉरर है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने की क्षमता रखती है। वह कहते हैं कि यह फिल्म वर्ष 2021 की सबसे डरावनी या हॉरर फिल्म होगी। इस फिल्म में अभिनेता अंकित बाथला (Ankit Bathla), अमन यतन वर्मा (Aman Yatan Verma), अभिनेत्री समीक्षा भटनागर (Samikssha Batnagar), अनुभवी अभिनेता विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) और अभिनेता अश्मित पटेल (Ashmit Patel) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। साथ ही फिल्म में सनी ठाकुर बाबा (Sunny Thakur Baba) और शिवांक दीक्षित (Shivyank Dixit) जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के रानीखेत नाम के शहर में रोजमाउंट नामक जगह पर होगी। समीर चाहर फिल्म के कास्टिंग निर्देशक हैं जबकि संतोष पाल डीओपी हैं और फरहान जादा वीएफएक्स सुपरवाइजर हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम