सरस का पांच लीटर मटका दही और मावे की बर्फी और पेड़े बनेंगे पहचान

Dr. CHETAN THATHERA

Ajmer News। अजमेर डेयरी के नवीन प्लांट से उत्पादित होने वाले 32 प्रकार के नवीन उत्पादों में पांच लीटर मटका दही और मावे की बर्फी और पेड़े अजमेर डेयरी की नई पहचान बनेंगे। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से संवाद करते हुए यह जानकारी दी ।

 उन्होंने कहा कि अजमेर डेयरी के नव स्थापित प्लांट से नए दुग्ध उत्पादों का निर्माण शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगा। इन उत्पादों में चाय साथी दूध का उपयोग चाय बनाने में विशेष तौर पर किया जाएगा। इस दूध की विशेषता यह है कि इससे चाय गाढ़ी, स्वादिष्ट एवं पपड़ी रहित बनती है। इसकी जल्द ही आधा लीटर पैकिंग भी शुरू की जाएगी। इसका मूल्य टोन्ड मिल्क से एक रुपया प्रति लीटर कम आएगा। उन्होंने बताया कि नवाचार के रूप में 5 लीटर का मटका दही भी उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार सफेद पनीर भी 15 किलो से लेकर 100 ग्राम की पैकिंग में उपभोक्ताओं को मिलेगा।
अजमेर डेयरी का मावा शुद्ध, सही एवं गुणवतायुक्त है। मीठे मावे को बर्फी तथा पेड़े के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह बाजार से कम मीठा होने के कारण स्वास्थ्यवर्धक है। नये प्लांट में आइसक्रीम भी निर्मित होगी। आइसक्रीम कई प्रकार के फ्लेवर में कप, केंडी एवं कोन के रूप में मिलेगी। इसके फैमेली तथा व्यक्तिगत पैक भी उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की अन्य डेयरियों के सरप्लस दूध से अजमेर में ही दुग्ध उत्पाद बनाए जाएंगे। इससे पशुपालकों एवं उपभोक्ताओं को लाभ होगा। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों को 10 करोड़ का भुगतान जारी किया गया है। आगामी 31 दिसम्बर तक पशुपालकों का समस्त बकाया भुगतान उन्हें प्रदान कर दिया जाएगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम