Bikaner News । भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर देशभर में केंद्र सरकार के श्रम विरोधी कानून बनाने के विरोध में उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के चल रहे चेतावनी सप्ताह के क्रम में शुक्रवार को रेलकर्मियों द्वारा न केवल मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी बल्कि बीकानेर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया जाएगा।
संघ के मंडल मंत्री हनुमानदास ने बताया कि शुक्रवार को सांय 6 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्रदर्शन किया जाएगा उसके बाद रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार होते हुए कोटगेट तक विरोध स्वरुप मोटरसाइकिल रैली साढ़े छह बजे निकाली जाएगी। तत्पश्चात् सांय 7 बजे लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर प्रदर्शन किया जाएगा। हनुमानदास ने कहा कि प्रदर्शन में अधिक से अधिक शामिल हों जिससे सरकार जाग जाऐ, अन्यथा आने वाले समय में कार्य के 12 घंटे जैसै अमानवीय अत्याचार होने वाले है।