Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है,आज कोरोना के 18 पॉज़िटिव सामने आए है, इनमे 9 महिलाएं व 9 ही पुरुष शामिल है। सभी पॉज़िटिव टोंक शहर के ही है। अकेले सुभाष बाजार से 14, अस्तल रोड 2, पुरानी टोंक 1 व 1 पॉजिटीव पक्का बंधा क्षेत्र के श्योपुरी ग्राम का है। टोंक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 303 पर पहुँच गया है।
एक साथ 18 पॉज़िटिव मिलने से प्रशासन की चिंताएं बड़ा दी है। जुलाई से अगस्त माह में संक्रमितों में तेज़ी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 3 दिनों में कोरोना के 29 मामले सामने आ गए है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
लोग बेपरवाह होने लगे थे। वही दूसरी और रिकवर होने वालों की रफ्तार भी बड़ी है, जो राहत की बात है। रिकवर होने वालों की संख्या 258 है, अभी फिलहाल संक्रमितों के 42 केस एक्टिव है।