Tonk news । टोंक जिला मुख्यालय पर अगस्त माह में आने वाले त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। और साथ ही बैठक में आगामी त्यौहार पर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई।टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने अपील करते हुए कहा की आने वाले त्यौहारो को सभी आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
दरअसल टोंक जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में आज टोंक ज़िला कलक्टर गौरव अग्रवाल व टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक अयोजित की गई। बैठक में आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई।
ज़िला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि अगस्त माह में ईद, रक्षाबंधन सहित कई त्योहार आने वाले है। त्योहारों पर सफाई,बिजली,पानी व्यवस्था सुचारू करने पर ज़ोर दिया गया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने अपने -अपने क्षेत्रों की समस्याओ को जिला कलेक्टर को अवगत करवाया। बैठक में टोंक के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,टोंक पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र सिंह रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।