Tonk news । प्रदेशभर में जहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वही टोंक जिले में भी अब कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां टोंक जिला कलेक्टर ने शहर के बाजारों की दुकानें खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया था।
लेकिन आज टोंक शहर के मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिको ने आने वाले त्यौहार ईदुलअजह व रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है की शहर की बाजारों की दुकानें खुलने का समय बढ़ाकर सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जावे।
दरअसल दो बड़े त्यौहार होने के चलते बाजार की समयावधि में परिवर्तन को लेकर आज शहर के मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि ईदुल अजहा व रक्षा बंधन त्योहार नज़दीक है। इसको देखते हुए प्रशासन को बाजार का समय सुबह 5 से रात्रि 10 बजे तक किया जाए।
जिससे कि लोगों को अपनी खरीदारी करने में कोई परेशानी ना हो। व्यापारी अपना व्यापार कर सके। साथ ही व्यापार संघ को अवैध बताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष से कोई चुनाव नही हुए हैं। साथ ही उक्त व्यापार संघ में कोई अध्यक्ष नही है। ज़िला प्रशासन से मांग की है कि टोंक में बाजार का समय सुबह 5 से रात्रि 10 बजे किया जाए।