Tonk News । टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सुश्री किरण बैरवा पुत्री रामअवतार बैरवा को कक्षा 12वीं में कला संकाय से 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।
गुरूवार को जिला कलेक्टर ने किरण बैरवा को माता-पिता, विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने पर गुलदस्तां एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। किरण बैरवा के पिता ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से आते है और दर्जी का काम करते है।
अपनी बेटी को उन्होंने विपरित परिस्थितियों में शिक्षित किया है। आज उसका परिणाम देखकर वे गर्व महसूस कर रहे है। इस दौरान दीपक संगत,रामदयाल गुणावत,जयनारायण वर्मा,पारसमल बैरवा भी मौजूद थे।