Tonk News । शहर कोतवाली पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग व बिना मॉस्क वालों, मोटरविकल एक्ट में अभियान चलाकर 100 चालान कर 11 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला।
शहर कोतवाल किशनलाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश वर्मा व एएसपी विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रसिंह रावत के सुपरविजन में अलग टीमों का उन्होंने गठन किया और कोतवाली क्षेत्र में टीमों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग व बिना मॉस्क वालों, मोटरविकल एक्ट में अभियान चलाकर शनिवार को सायं 5 बजे से रविवार दोपहर 3 बजे कार्यवाही करते हुए बिना मॉस्क के 4 चालान कर 800 रुपए, सोशल डिस्टेसिंग के 52 चालान कर 6000 रुपए का जुर्माना, 1 चौपहिया वाहनं को जब्त कर दुपहिया वाहन के 53 चालान कर 5300 रुपए का जुर्माना किया किए और कुल 5200 का जुर्माना वाहनों का वसूला। इस प्रकार 100 चालान कर 11 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया।
100 चालान कर 11 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए अभियान

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770