Tonk News । श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र साखऩा में मंगलवार को भगवान शांतिनाथ, शीतलनाथ एवं चंद्रप्रभु का जलाभिषेक किया गया।
राजेश अरिहंत ने बताया कि अतिशय क्षेत्र पर आचार्य इंद्र नंदी ससंघ का मंगल चतुर्मास चल रहा है आचार्य संघ के पावन सानिध्य में भक्ति भाव एवं श्रद्धा के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न किए जा रहे हैं। मंगलवार को श्रावण शुक्ल एकम के पावन अवसर पर भगवान शांतिनाथ ,शीतलनाथ, चंद्रप्रभु एवं पाश्र्वनाथ का विशेष जलाभिषेक किया गया जलाभिषेक से प्राप्त गंदोधक को श्रद्धालुओं ने अपने मस्तक पर लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया उपस्थित श्रद्धालु प्रकाश पटवारी, श्रीनारायण, प्रेमचंद महावीर प्रसाद, विमल झिलाई, प्रकाश चंद,नरेश कुमार ,रतनलाल, कैलाश चंद ,भरत,पिंकू, घासीलाल ,प्रेम देवी ,मंजू जैन आदि के द्वारा दिव्य जय घोष एवं घंटी की टनकारों के साथ भगवान का जलाभिषेक कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई श्रद्धालुओं के जयकारों से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। आचार्य इंद्र नंदी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्राणी को हमारी वजह से दुख ना पहुंचे ,यही धर्म है मानव को प्रत्येक जीव के प्रति दया भाव रखना चाहिए एवं जीव रक्षा के लिए कार्य करते रहना चाहिए गर्मी के इस मौसम में पशु पक्षियों के लिए चारे,चुग्गे व पानी की व्यवस्था करते रहना चाहिए साथ ही मानव को परिवार के साथ रहकर सबके बीच सामंजस्य बनाकर धीरज बनाए रखना चाहिए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं मंत्री प्यार चंद जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्र साखऩा पर दिनांक 27 जुलाई सोमवार को भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत प्रात: भगवान का अभिषेक,शांतिधारा शांतिनाथ भगवान एवं पारसनाथ भगवान का पूजन, निर्वाण कांड का पठन के पश्चात निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। उक्त समस्त क्रियाएं मंदिर में स्थाई रूप से निवास करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा ही संपन्न की जाएगी।
भगवान शांतिनाथ का जलाभिषेक किया-विश्व शांति के लिए की प्रार्थना किसी भी प्राणी को दुख ना पहुंचे, यही धर्म है

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770