Tonk news। श्रीदेव सेना महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष संगीता गुर्जर ने श्रीदेव सेना महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुमन गुर्जर को नियुक्त किया है। गुर्जर युवा महासभा के प्रवक्ता मुकेश गुर्जर बनेठा ने बताया कि पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन श्रीमती सुमन गुर्जर की गुर्जर समाज के प्रति की जा रही सेवा भावना को मध्यनजर रखते हुए ।
इन्हेें श्रीदेव सेना महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाकर इनसे अपेक्षा की गई है कि श्रीमती सुमन गुर्जर को दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरेगी तथा श्रीदेव सेना महिला मोर्चा को मेहनत व जिम्मेदारी के साथ काम करते हुए संगठन को मजबूती दिलाने का कार्य करेगी।