Tonk news / भगवान सहाय शर्मा । देर रात को जयपुर की तरफ से आई वर्ना कार में सवार चार बदमाशो ने झिलाई गांव सहित चार जगह हवाई फायर कर लोगो को दहशत में ला दिया लूट में असफल रहने के बाद निवाई बाईपास पर पुलिस पर हवाई फायर कर नाकाबन्दी तोड़ फरार हो गये पुलिस ने पकड़ने के काफी प्रयास किये पर असफल रहे।
जानकारी के अनुसार जयपुर वर्ना कर लूट कर फरार हुए चार बदमाश निवाई के झिलाई गांव पहुच गये जहा एस.आर.पेट्रोल पम्प पर हवाई फायर कर लूट का प्रयास किया लेकिन वहां सेल्समेन तरकीब से नगदी सहित भाग गया जिससे लूटने से बच गया इस के बाद झिलाई बस स्टेण्ड पर भी हवाई फायर के लूट का प्रयास किया ।
लेकिन सफल नही हो सके इसके बाद वे निवाई की तरफ रवाना हो गये रास्ते मे लोहे से भरे ट्रक पर फायरिंग कर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नही रोका जिससे वह लूटने से बच गया।
तब तक पुलिस को सूचना मिल चुकी थी। थानाधिकारी छोटेलाल मीणा ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियो को देकर नाकाबन्दी करा बदमाशो की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने भी बदमाशो की तलाश शुरू कर दी।
लेकिन बेखोफ बदमाशो ने अपना तांडव जारी रखते हुए निवाई बाईपास महावीर ढाबे के पास पुलिस नाके बन्दी पर हवाई फायर कर नाकाबन्दी तोड़कर फरार हो गये।
मामले की नजाकत को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश वर्मा एएसपी विपिन शर्मा भी दल-बल के साथ निवाई पहुच गये ओर देर-रात तक बदमाशो का कोई सुराग नही लगा वे फरार होने में कामयाब रहे जिन्हें पुलिस तलाश रही है। पता चला है कि बदमाशों ने तुंगा जयपुर से कार लूटी थी। बदमाशो के पकड़े नही जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।