Todaraisingh News । उपखण्ड क्षेत्र की सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने अपनी शिक्षा विभाग के फीस नहीं लेने वाले आदेश पर पुन: विचार करने के निर्देश जारी करने तथा आरटीई में प्रवेश पूर्व की भांित अण्डर प्राइमरी कक्षा में करने सहित अन्य मांगों को लेकर निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक टोडारायसिह के अध्यक्ष सरप्रताप सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल राजस्थान, मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोिवंद सिंह डोटासरा के नाम उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल को दिया है।
ज्ञापन में बताया कि स्कूल खुलने तक फीस लेने पर रोक लगाई गई है पर नया सत्र आरंभ नहीं हुआ एवं काेर्स तय नहीं, तो पढ़ाई िकस बात की सरकार के निर्देशाें के हवाले से बताया िक एनसीईआरटी ने पहले चार वीक एवं बाद में आठ वीक का वैकल्पिक अकादमिक कलेण्डर जारी िकया है तथा सीबीएसई ने लागू करने के निर्देश दे रखे है, इसी प्रकार एसआईईआर टी उदयपुर एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लापरवाही बरती है, कोई निर्देश नहीं िदए और आज उल्टे स्कूलों को ही दोषी बताकर फीस वसूलने से रोक रही है।
जबकि स्कूलों ने अपने स्तर पर आगामी तय पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई आरंभ की तथा अधिकांश अभिभावक सुविधा से खुश है और फीस भी जमा करवाने लगे है। लेकिन अचानक सरकार ने 7 जुलाई को एक तरफा आदेश से लाखों बच्चों की िशक्षा एवं कर्मचारियो का वेतन संकट में पड गया है। ज्ञापन में बताया कि कुछ राजनीित करने वाले सक्षम अभिभावक जिनके बच्चें स्कूलों में पढ़ते है उनकी मांग या कुल 4 स्कूलों मं कुछ अभिभावक के हंगामें के चलते एक तरफा निर्णय किया गया है जो अनुचित है और अव्यवहारिक है।
इसी प्रकार सरकार के नये आदेश के अनुसार आरटीई प्रवेश कक्षा एक से आरंभ किया गया है, जो न्यायोिचत नहीं है, जो कि कक्षा एक में पहले ही आरटीई प्रवेश हो चुके है िजनकी भांित अण्डर प्राइमरी कक्षा में करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सरप्रताप सिंह, सुनील भारत, ओमप्रकाश दाधीच, करूणानिधी शर्मा, सत्यनारायण गहलोत, रामधन शर्मा, मोहनलाल परसोया, श्याम सुंदर शर्मा, विष्णु दत्त दाधीच, रूपनारायण शर्मा, जितंेद्र सिंंह दाबडदुंबा सहित ब्लॉक के सभी संचालक उपस्थित थे।