Tonk News। टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने गुरूवार को ग्राम जेबडिया और मोटुका के नन्दघर आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाडी केन्द्र पर मौजूद महिला पर्यवेक्षक,एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ता से गर्भवती माताओं एवं तीन साल तक के बच्चों को लगने वाले टीकाकरण की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को टीके लगाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरे किये जाए। वहां मौजूद मेडिकल ऑफिसर से पीएचसी में ओपीडी की संख्या और दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उप निदेशक आईसीडीएस धर्मवीर मीणा, सीडीपीओ ओम प्रकाश सैनी एवं बीसीएमएचओ कमलेश चावला भी मौजूद थे।
वेदान्ता लिमिटेड ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट फोर मदर एवं चाइल्ड की प्रोग्राम आफिसर संध्या भारद्वाज ने बताया कि वेदान्ता लिमिटेड समूह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी केन्द्रो को बच्चों और महिलाओं के लिए सामुदायिक संसाधन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
नन्द घर परियोजना के तहत प्री प्राइमरी शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण से संबंधित मुद्दो पर ध्यान देकर समाधान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 75 नन्दघरों को सोलर प्लांट, एलईडी अन्य सुविधाएं दी जा रही है।