Tonk News । टोंक जिले के टोडारायसिंह में कला वर्ग में सर्वाधिक अंक अर्जित कर कस्बे की बालिका ने कस्बा सहित सहित शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है। हाल ही में सीबीएसई के 12 वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें कस्बे के बीएल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल की बालिका युगांक्षी चतुर्वेदी पुत्री ओमप्रकाश शर्मा (कालू ठेकदार) ने टोंक जिले में सर्वाधिक अंक अर्जित किए है।
युगांक्षी चतुर्वेदी ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरूजनों को दिया है। युगांक्षी चतुर्वेदी ने बताया कि वे आईएएस बनकर समाज व आमजन की सेवा करने का लक्ष्य रखा है।