Todaraisingh News । टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के भासू गांव में बीती देर रात चोरों ने एक पंचर की दुकान को निशाना बनाते हुए उसमें रखे टायर,ट्यूब व पंचर निकालने का सामान चोरी कर ले गए, जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की है। हेड कॉन्स्टेबल राम किशन चौधरी ने दुकान मालिक मुन्ना उर्फ रहमान कुरैशी की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार बताया कि वह कल शाम करीब साढ़े 6 बजे दुकान बढ़ा कर अपने घर चला गया।
जिसे आज सुबह चाय की दुकान चलाने वाले उसके पड़ोसी रामप्रसाद माली ने फोन करके बताया कि उसके दुकान का पीछे वाला गेट टूटा हुआ है व सामान बिखरा पड़ा है।
जिस पर वह अपने बेटे के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा, जहां उसकी दुकान का पीछे वाला गेट टूटा हुआ मिला व दुकान से करीब 50 बाइक के ट्यूब व 8-10 टायर, 6 ट्रेक्टर के ट्यूब,दो जैक व औजार गायब मिले।
दुकान मालिक की सूचना पर हेड कांस्टेबल राम किशन चौधरी ने वहां पहुँच कर मौका मुआयना किया। वहीं पीड़ित की और से दी गई रिपोर्ट के अनुसार टोडारायसिंह थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू की है।