Tonk news /अ लीगढ़/उनियारा,/ शिवराज मीना। जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश ने शुक्रवार देर शाम रात को उनियारा वृत क्षेत्र के दौरे के दौरान उनियारा व अलीगढ़ पुलिस थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाने में लम्बित प्रकरणों पर अलीगढ थानाप्रभारी राजूराम मेघवाल से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक विपिन कुमार शर्मा व उनियारा पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा भी मौजूद थे।
जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश ने अलीगढ़ व उनियारा पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान थाने की सफाई व्यवस्था, मालखाना, बैरको, कम्प्यूटर कक्ष, महिला एवं पुरूष बंदी गृह तथा रोजनामचा आदि का अवलोकन किया तथा लम्बित प्रकरणों में गति लाने, थाना क्षेत्र में अवैध खनन, जुआ, सट्टा, अपराध रोकथाम व यातायात व्यवस्था सुधार सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के निर्देश दिये।
उन्होने अलीगढ़ पुलिस थाना प्रभारी राजूराम मेघवाल सहित पुलिसकर्मियों के साथ विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने उनियारा थाने का निरीक्षण किया, जहाँ पर उन्होंने थानाप्रभारी राधाकिशन मीना से थाना क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों सहित अन्य जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोविड़-19 के तहत सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन का आमजन को सख्ती से पालना करवाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।