Tonk News । कोरोना महामारी के चलते टोंक जिले में फिर से लगातार कोरोना मरीजों का आने का दौर जारी रहने के चलते एक मरीज ओर से मिलने से अब 213 कोरोना मरीज हो गए है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना सैम्पलों की शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार एक कोरोना मरीज 33 साल का पुरुष सीएचसी कैम्प देवली का पाया गया है। अब 12 हजार 622 सैम्पलों में से 8 कोरोना मरीज एक्टिव है। जिसमें 199 मरीज घर जा चुके है और 2 बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 4 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 376 की रिपोर्ट आना शेष है।