Tonk News / रवि सैनी । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित विज्ञान संकाय का परिणाम मदरलैण्ड सी. सै. स्कूल टोंक का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहने पर मदरलैण्ड एजूकेशन सोसायटी के निदेशक कमलेश सिंगोदिया, स्कूल प्रधानाचार्य सीमा जेब एवं समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों ने हार्दिक बधाई दी है।
निदेशक कमलेश सिंगोदिया ने बताया कि विद्यार्थी दीयाराम मीणा ने 95 प्रतिशत, नमीषा बालसोरा 92 प्रतिशत, अंजली मीणा 88.80 प्रतिशत, नीकिता जयसवाल 87.80 प्रतिशत, सीमा चौधरी 84.80 प्रतिशत ने अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक तीन, 80-90 प्रतिशत से 10, 70-80 प्रतिशत से 20, 60-70 प्रतिशत से 45 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये।