Tonk News । शहर के खेल स्टेडियम के समीप पानी की टंकी पर फिर से सिरफिरा युवक आत्महत्या की धमकी देते हुए चढ़ गया और वहां पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे मशक्कत के बाद प्रशासन ने समझाईश कर नीचे उतरा।
जानकारी के अनुसार पुरानी टोंक क्षेत्र में स्थित खेल स्टेडियम के पीछे कॉलोनी में पानी की टंकी पर चढक़र मनोज नामक युवक आत्महत्या करने की देते हुए गुरुवार को दोपहर में आसपास के लोगों की भीड़ को जमा कर लिया। बताया जा रहा है कि एक बार पहले भी यही सिर-फिरा पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी दे रहा था।
मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम रतन लाल योगी, तहसीलदार सुरेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त राजूलाल मीणा, पुरानी थानाधिकारी रामकिशन मय दल मौके पर पहुंच गए और युवक को समझाईश के साथ नीचे उतार लिया गया।