Tonk News । टोंक जिला प्रशासन ने बुधवार को पंचायत समिति मालपुरा के कालीहर्डिया गांव में आयोजित होने वाले मृत्युभोज आयोजन को तुरन्त कार्यवाही कर रुकवा दिया है। टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि सरकार के मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 की पालना में इस कार्यवाही को अन्जाम दिया गया।
उन्होने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि घीसी देवी पत्नी छोटू रियाड ग्राम कालीहर्डिया की मृत्यु 28 जून को होने के कारण गुरुवार को मृतका का मृत्यु भोज करने की तैयारी चल रही है।
मृतका के पति छोटू के मना करने बावजूद गांव वाले मृत्युभोज करने का दबाव बना रहे थे। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन व पुलिस ने मृत्युभोज रुकवाने पर तुरन्त कार्यवाही कर सम्बन्धित व्यक्ति एवं ग्रामीणों को मृत्युभोज नही करने के लिए पाबन्द किया। जिस पर सभी ने स्वैच्छा से मृत्युभोज नही करने पर अपनी सहमति प्रकट की।