Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, पिछले 10 घंटे के अंतराल में तीन नए पॉज़िटव सामने आ चुके है। डॉक्टर बीएल मीना ने बताया कि बीती रात 9. 30 बजे की कोरोना बुलेटिन में 2 पॉज़िटव मिले थे, इनमे से एक देवली व दूसरा पीपलू तहसील के ग्राम मोहानी का था।
मुहानी में मिली महिला संक्रमित की मौत हो गई। इस महिला का जयपुर आरयूएचएस में सेंपल लिया गया था। ज़िले में कोरोना पॉज़िटव का आंकड़ा 112 हो गया है। और ज़िले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है।
इसके बाद आज देवली में पूर्व में आई । अभी भी 187 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। वही राहत की बात ये है कि कुल 212 संक्रमितों में से 199 लोग रिकवर हो चुके है। अभी फिलहाल 11 केस एक्टिव है। अब तक ज़िले से 12 हज़ार 325 सेम्पल लिए जा चुके है।