Tonk News । गत दिनों पासरोटिया गांव के राजाराम जाट की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर टोंक जिला जाट समाज व श्री धन्ना भगत ट्रस्ट द्वारा की गई घोषणा अनुसार बालिका शिक्षा हेतु मृतक की 12 वर्षीय बेटी रिंकू महरिया को टोंक जिला जाट समाज बन्धुओं के सहयोग से एकत्रित राशि 61500 रूपये की एफ.डी.आर व श्रीधन्ना भगत ट्रस्ट की ओर से 51000/- रूपये की एफआईआर प्रदान कर मदद की गई। इस अवसर पर टोंक जिला जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष जयनारायण दहिया, जाट धर्मशाला समिति डिग्गी के अध्यक्ष सत्यनारायण जाट ,मंत्री रामकरण बगोलिया, रमेश खरबास पूर्व तहसीलदार, मुकेश खादवाल (जाट मिशन), हंसराज चौधरी, चरण सिंह चौधरी मौजूद रहे।