Tonk /दूनी(हरि शंकर माली)। दूनी तहसील की चन्दवाड़ ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा मे बैरवा समाज के पंचो ने लिया मृत्यु भोज नहीं करने का ठोस निर्णय स्थानीय ग्राम के अम्बेडकर विचार धारा से जुड़े युवा लोगों के अथक प्रयास से गाँव मे कुछ दिनों पहले मृतक स्वर्गीय हरजी लाल बैरवा के नुक्ता प्रतिभोज पर समस्त बैरवा समाज के पंचो ने बाबा रामदेव मंदिर पर 5 जुलाई रविवार को बैठक आयोजित कर मृत्यु भोज करने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है ।
जो समाज के इस निर्णय से शोकाकुल परिवार व सभी ग्रामवासी उक्त पहल से प्रेरित हो कर सदैव के लिये नुक्ता नहीं करने कि प्रतिज्ञा लेकर लिखित कार्रवाई कि गयी तथा सभी को राजस्थान मृत्यु भोज निवारण अधिनियम कि जानकारी दे कर लोगों को जागरूक किया गया।
यह बैठक बैरवा समाज के देवली, दूनी तहसील अध्यक्ष राजाराम बैरवा कि अध्यक्षता मे आयोजित कि गयी जिसमे अम्बेडकर विचार मंच देवली के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे रामराज बैरवा, त्रिलोक बैरवा, कैलाश बैरवा टोंक AAO, बन्ना लाल कनिष्ठ लिपिक, पूर्व सरपंच भुवानाराम, रामकुमार बैरवा, मुकेश, सत्यनारायण, बनवारी, पोखर, रामजी लाल, भवर लाल, मनराज, सुरेश, वार्ड पंच मनीष बैरवा आदि मौजूद रहे l