Tonk News । टोंक जिले के चित्रकारों का दल शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके निवास सिविल लाइन जयपुर पर मुलाकात कर कला शिक्षा (चित्रकला, संगीत) विषय पर चर्चा की।
कला शिक्षक अभ्यर्थी ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को उनका स्केच पेन्टिंग पोट्रेट भेट किया। साथ ही उन्होंने कला शिक्षा विषय की पुस्तकों, शिक्षण, शिक्षकों की समस्या से अवगत करते हुए ज्ञापन सौपा। इस कला शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि दल में महेश गुर्जर, धीरज पारीक, नरेन्द्र साहु ,गौरव योगी शामिल थे।