Tonk News । टोंक – सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत जिले के 1,58,895 किसान परिवारों को 477 करोड़ रु. का मोदी सरकार से आर्थिक सम्बल मिला।
टोंक – सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अपने निजी सचिव हेमन्त तांगड़ा द्वारा जारी किए बयान में बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना 1 दिसम्बर 2018 से शुरू की गई। यह शत प्रतिषत भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना योजना हैं। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक चार माह में 2 हजार रु. की आर्थिक सहायता राषि तीन विभिन्न किस्तों के माध्यम से जारी की जाती हैं। इस प्रकार प्रत्येक साल पात्र किसान मुख्या के बैंक खाते में 6,000 रु. किसान सम्मान निधी के रूप मे केन्द्र सरकार द्वारा स्थानान्तरित किये जाते हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए स्थानीय पटवारी, तहसीलदार और किसान सम्मान निधी के नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता हैं। किसान स्वयं इस योजना की वेबसाइट के किसान कॉर्नर के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के माध्यम से इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवा सकते हैं। इस योजना के लाभार्थी अपनी सम्मान निधी की स्थिति का विवरण चउापेंदण्हवअण्पद के माध्यम से ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत अब तक टोंक जिले में कुल 5 किस्ते जारी की जा चुकी है। इस योजना के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम किस्त के लाभार्थियों की संख्या क्रमष: 200771, 199373, 177388, 119403 और 97,540 हैं, इस प्रकार सम्पूर्ण टोंक जिले में इस योजना के औसतन लाभार्थियों की संख्या 1,58,895 है, जिनके बैंक खातों में अबतक 477 करोड़ रु. राषि स्थानान्तरित की जा चुकी हैं।
इस प्रकार मोदी सरकार ने किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान किया हैं और इस हेतु सांसद जौनापुरिया ने अपने प्रत्येक दौरे में किसानों को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया हैं।