Tonk News । कोरोना जागरूकता विशेष अभियान के अन्तर्गत जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट वायरस से बचाव की शपथ दिलवाई। इसी तरह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने जिला परिषद में, जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय में कोविड-19 महामारी की इस विकट घडी में संक्रमण से बचने के लिए खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखना ही मुख्य उपाय है कि शपथ दिलवाई।
शपथ में मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने कि आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही गई।