Tonk News । अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा टोंक ने पीपलू तहसील के ग्राम नानेर में घटित मारपीट की घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कलेक्टर को ज्ञापन देकर की है।
नगर परिषद के उपसभापति बजरंगलाल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, हरिराम बड़ीवाल, कजोड़, सुरेन्द्र, मुरारीलाल, जयंती प्रकाश, राजकुमार आदि ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि 27 जून को बजरंगलाल रैगर, बनवारी लाल, द्रोपती, नोरती आदि पर किशन खटीक, मदन, कन्हैया, राकेश, मुकेश, ईश्वर, दीपक, अमित, प्रियंका, डाली, सुमित्रा आदि ने एक राय होकर उनके घर में घुसकर हमला किया।
जिसमें घायल बजरंग, बनवारी, नोरती, द्रोपती अस्पताल टोंक में भर्ती है और पीछे घर पर छोटें छोटे बालक दहशत में है। इसमें कुछ लोगों को ही गिरफ्तार किया गया, शेष आरोपी स्वतंत्र घुम रहे है। इसलिए सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया।