Tonk News । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार टोंक जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पेट्रोल, डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी के विरोध में डाक बंगला टोंक में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के अध्यक्षता में धरना दिया गया और इसके बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
धरनें को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार इस कोरोना महामारी के दोर में जहां आमजन की आर्थिक स्थिति नहीं संभल पा रही है वहीं पेट्रोल, डीजल के दामों में भारी वृद्धि करके जनता को लूट रही हैं पेट्रोल, डीजल के दाम में जब बढ़ोतरी होती है तो ट्रांसपोर्ट कम्पनियां, रेलवे, मालभाड़े में वृद्धि कर देते है जिससे महंगाई में वृद्धि होती है। मोदी सरकार ने बीते 6 वर्षो के कार्यकाल में कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तक सबसे ज्यादा विदेशी दोरे करने वाले प्रधानमंत्री है। फिर भी हमारी विदेश नीति बिल्कुल फेल रही है। पड़ोसी देश हमें आंखे दिखा रहे है देश में बेरोजगारी बढ़ रही है प्रधानमंत्री मोदी जी की कथनी और करनी में भारी अन्तर है।
धरने पर सभापति अली अहमद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, अभाव अभियोग सह संयोजक सऊद सईदी, मालपुरा नगर पालिका चेयरमेन आशा नामा, जिला उपाध्यक्ष शिवजीराम मीणा, जिला महामंत्री सलीमुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष किशनलाल फगोडिय़ा, जिला महामंत्री सुनिल बंसल, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश गुर्जर, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, टोंक ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मुकूल, निवाई ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष लईक अहमद, टोडारायसिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, महिला प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष जेबा खान, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, पूर्व जिला प्रमुख अवधेष शर्मा, शिक्षक नेता मेहमूद शाह, पूर्व प्रधान अलका बैरवा, पूर्व डी.आर. मणिन्द्र बैरवा, टोंक ब्लॉक संगठन महामंत्री अहसान बाबा आदि ने धरने में अपने विचार व्यक्त किये।
जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि धरने के पश्चात जिला महामंत्री शेलेन्द्र शर्मा, कैलाशी देवी मीणा, छात्र नेता सतवीर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष रामदयाल सुवालका, जिला प्रवक्ता युसूफ युनिवर्सल, किसान नेता रामलाल संडीला, युवा अध्यक्ष सैय्यद आतिफ नक़वी, अभाव अभियोग जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, एड. शकीलुर्रहमान, नईमुद्दीन अपोलो, पार्षद विकास लोदी, सुनिता सैनी, विनोद चौधरी, अमर सोदा, नवीन त्रिपाठी, हंसराज गुर्जर, जावेद चिश्ती, तुलसीराम चौधरी, शंकर दादिया, रशीद इंटक, सुभाष मिश्रा, पवन मेहन्दवास, एड. मिर्जा खलीउल्ला बैग, सुरेन्द्र वर्मा, महावीर सैनी, वसीम अकरम, कमलेश चावला, लियाकत अली चंदलाई, विनोद चौधरी राजकुमार वर्मा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान, पार्षद नीरज गुर्जर, जनमेद राणा, वासीद नूर, हेमन्त शर्मा, पूर्व युवा अध्यक्ष ओसाफ खान, पूर्व पार्षद शकील मियां, रामरतन जाट, जिला सचिव मोहनलाल मीणा, निजाम मोहम्मद, सलीम दुर्रानी, शोकत हुसैन आदि उपस्थित रहें।